Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more.

पत्नी नताशा संग वेकेशन पर कोजी हो गए वरुण धवन

पत्नी नताशा संग वेकेशन पर कोजी हो गए वरुण धवन, पहली बार देखने को मिला इतना रोमांटिक अंदाज

बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों अपनी-अपनी फैमिली के साथ एक से बढ़कर एक शानदार डेस्टिनेशन पर वेकेशन मना रहे हैं. इस लिस्ट में अभिनेता वरुण धवन भी शामिल हैं. वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ एम्स्टर्डम में वेकेशन मना रहे हैं.

यहां से वरुण धवन और नताशा की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है.वरुण धवन और नताशा की जोड़ी बी टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है. हालांकि ये कपल अपने रिलेशन को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करता है.

वरुण धवन और नताशा दलाल ने जहां शादी से पहले भी अपने रिलेशन की सीक्रेट ही रखा था तो वहीं शादी के बाद भी ये कपल अपने रिलेशन को ग्लैमर से दूर ही रखना पसंद करता है.

वरुण नताशा के पीडीए और रोमांटिक तस्वीरें भी आमतौर पर कम ही देखने को मिलती हैं. हालांकि वेकेशन से जो तस्वीर सामने आई वो इस कपल की अक तक की सबसे रोमांटिक और कोजी तस्वीर मानी जा रही है.

पत्नी नताशा संग वेकेशन पर कोजी हो गए वरुण धवन

अब तक की सबसे रोमांटिक तस्वीर

सामने आई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वरुण और नताशा एक दूसरे के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं. दोनों के एक्सप्रेशन से साफ है ये कपल वेकेशन पर पूरी तरह से एक दूसरे के रोमांस में डूबा हुआ है.

तस्वीर में नताशा जहां ब्लैक कलर की ड्रेस में बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं तो वहीं वरुण धवन उन्होंने पीछे से अपनी बाहों में भरे नजर आ रहे हैं.

पत्नी नताशा संग वेकेशन पर कोजी हो गए वरुण धवन

खूब वायरल हो रही है वेकेशन फोटो

सोशल मीडिया पर वरुण और नताशा की ये रोमांटिक कैमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद की जा रही है और दोनों की ये तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है. नेटिजंस वरुण और नताशा की इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं. इसके साथही दोनों की सिजलिंग कैमिस्टी से भी लोगों की नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं.

पत्नी नताशा संग वेकेशन पर कोजी हो गए वरुण धवन

वरुण नताशा की शादी

जानकारी के लिए आपको बात दें कि वरुण और नताशा ने 24 जनवरी 2021 को अलीबाग में शादी रचाई थी. इस शादी की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी.

वरुण नताशा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है, दोनों काफी पुरानी दोस्त हैं. वरुण जहां बी टाउन के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं तो वहीं नताशा भी मशूहर फैशन डिजाइनर हैं.

पत्नी नताशा संग वेकेशन पर कोजी हो गए वरुण धवन

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]