वयूं तो अवनीत कौर महज 20 साल की हैं लेकिन इतनी सी उम्र में वो इतना सब कर चुकी हैं कि लोग जानकर हैरान हो जाते हैं. यही वजह है कि अवनीत कौर (Avneet Kaur) छोटी सी उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर चुकी हैं जो बड़े बड़े नहीं कर पाते.
टीवी से लेकर म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शो से लेकर वेब सीरीज तक में नजर आ चुकीं अवनीत कौर सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं और अब एक बार फिर ये हसीना अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अब इंस्टाग्राम पर नाइट ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो खूब कहर ढाती दिख रही हैं. अवनीत कौर अपनी इन मॉर्निंग मिरर सैल्फी को लेकर छा गई हैं और शीशे के आगे खड़ी होकर खूब पोज दे रही हैं.
उनकी इन तस्वारों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर ढेरों कमेंट भी दे रहे हैं. कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है तो कोई हॉट.
नवाजुद्दीन की हीरोईन बनीं अवनीत
अवनीत के करियर की खास बात ये है कि 20 साल की उम्र में ही उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिला है. वो टीकू वेड्स शेरू की हीरोईन हैं जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी हीरो हैं.
48 साल के नवाजुद्दीन और 20 साल की अवनीत को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा. कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी. वैसे इससे पहले भी अवनीत फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो सबसे पहले रानी मुखर्जी के साथ मर्दानी में नजर आई थीं.
इसके बाद दोस्त, करीब करीब सिंगल, एकता, चिड़ियाखाना और मर्दानी 2 में अवनीत ने काम किया. लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस वो टीकू वेड्स शेरू से डेब्यू कर रही हैं.


