Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more.

बिच सभा में शादी के दौरान साली ने किया अजीब हरकत, वीडियो

बिच सभा में शादी के दौरान साली ने किया अजीब हरकत, वीडियो वायरल

अभी शादी का सीजन चल रहा है सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित काफी वीडियो देखने को मिल रहे हैं l जिसमें कई रस्मों से संबंधित होते हैं l तो कई नाच गाने से परंतु इन सब के बीच अगर कोई रिश्ता सबसे ज्यादा नोटिस किया जाता है या मस्ती करता है वह है जीजा साली का l वैसे तो हम लोगों ने सोशल मीडिया पर जीजा साली से संबंधित बहुत से वीडियो देखे होंगे जिसमें कई जूता चुराई की रस्मों से संबंधित हो या फिर और कुछ अभी सोशल मीडिया पर ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शादी की विधि के दौरान साली अपने जीजा जी को किस तरह से तंग किया रही है वह दिखाया गया है l

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जयमाल के बाद शादी की रस्मों को करने के लिए मंडप में दूल्हा तथा दुल्हन बैठे हुए हैं तथा पंडित जी रस्मों को करा रहे हैं। तभी दूल्हे के पीछे बैठी हुई उसकी साली जो की शादी की रस्मों को देख रही है पर बीच-बीच में अपने जीजा जी को तंग करने के लिए चिकोटि भी काट रही है, जिसकी वजह से जीजा जी शादी की रस्मों से डिस्टर्ब हो कर पीछे देखते हैं और एक बड़ी प्यारी सी स्माइल देते हैं।

जिसके जवाब में साली भी काफी अच्छे से हंसती है, वही बैकग्राउंड में खेसारी लाल का गाना अंगूरी से बोर के खिलाई थी सनम बजता है वह इस वीडियो को चार चांद लगा रहा है । वहीं दोनों का यह मजाक मस्ती देखने में दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है।



इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 473 हजार लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा “अपने घर बुलाकर किसी को इतना परेशान नहीं करते ” वही दूसरे यूजर ने लिखा “आपको भी किसी दिन उनके घर जाना है पड़ेगा तब सोचिए क्या होगा “इस प्रकार काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में जीजा साली के रिश्ते का मजा लेते हुए हार्ड वाला तथा ताली वाला इमोजी सेंड किया।