Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more.

बहू के नौकरी करने से नाराज जेठ ने परीक्षा के पहले काटा अंगूठ

बहू के नौकरी करने से नाराज जेठ ने परीक्षा के पहले काटा अंगूठा, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के हरदा में छोटे भाई की बीवी के नौकरी करने से नाराज जेठ ने परीक्षा के पहले बहू का अंगूठा काट लिया। युवती के हाथ में गहरे जख्म आए हैं। पीड़िता ने जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बहू के नौकरी करने से नाराज जेठ ने परीक्षा के पहले काटा अंगूठ

मध्य प्रदेश के हरदा में छोटे भाई की बीवी के नौकरी करने से नाराज जेठ ने परीक्षा के पहले बहू का अंगूठा काट लिया। युवती के हाथ में गहरे जख्म आए हैं। पीड़िता ने जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


जानकारी के मुताबिक, घटना हरदा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला नौकरी करना चाहती है, जिसके चलते वह रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दो दिन बाद उसका टाइपिंग टेस्ट होना था, लेकिन उसके जेठ को उसकी नौकरी करने से एतराज था, जिसके चलते जेठ सतीश साकले ने दांत से उसका अंगूठा काट लिया।


सतीश साकले छोटे भाई की पत्नी से आये दिन विवाद किया करते थे। गुरुवार को बहू की नौकरी करने की बात से चिढ़कर सतीश ने बहू पर हमला कर दिया और उसे दांत से काटकर जख्मी कर दिया। चिकित्सकों ने महिला के अंगूठे में 4 टांके लगाए हैं।

पीड़िता ने सिटी कोतवाली आकर आरोपी जेठ सतीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी की तलाश की जा रही है।