हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब आमिर खान ने किसी फिल्म की जिम्मेदारी अपने सिर ली हो। इससे पहले और आखिरी बार वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। इस फिल्म की असफलता के बाद आमिर खान ने जनता से माफी मांगी थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था- 'मुझे लगता है कि हमसे गलती हुई है, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हमने कोशिश पूरी की, पर कहीं न कहीं हम गलत गए। कुछ लोग हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है। जो लोग आए थे मेरी फिल्म देखने के लिए मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा, कि इस बार मैं उनको उतना एंटरटेन नहीं कर पाया'।